Amritpal Singh Arrested: अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद गांव में छाया सन्नाटा, सुरक्षा बल तैनात

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Amritpal Singh Arrested: वारिस पंजाब दे के मुखी अमृतपाल सिंह को आज मोगा के गांव रेड़ा से गिरफ्तार कर लिया गया है। अमृतपाल सिंह को रेड़ा के एक गुरूद्वारे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से पहले अमृतपाल गुरद्वारे में प्रवचन दे रहा है। यहां पुलिस ने उसको घेरा डाल लिया और जब वह प्रवचन देकर बाहर आया तो पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया दिया है करीब 36 दिन की फरारी के बाद अमृतपाल को मोगा के गांव रेड़ा से गिरफ्तार किया गया है उसको रविवार सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर अरेस्ट किया गया है। अब खबर सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस ने अमृतसर जिले में पड़ते उसके पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में सुरक्षा बढ़ा दी है। अमृतपाल के परिवार पर सुरक्षा एजेंसियां कड़ी नजर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप विदेश भागने की फिराक में थी

अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर, पिता तरसेम सिंह और मां जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित घर में ही है। अमृतपाल के परिवार से मिलने वालों का रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है। किसी तरह से माहौल खराब ना हो, इसलिए यह देखते हुए अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अमृतपल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पूरे गांव में सनाटा छा गया है।

VIDEO – हमारे पास 92 बेशकीमती चेहरे, लेकिन गरीब रिंकू को टिकट दिया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *