Jalandhar By Poll: जालंधर वेस्ट हल्के के वार्ड नंबर 41 की चर्च कॉलोनी से 60 परिवारों ने थामा आप का दामन

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर लोक सभा उपचुनाव (Jalandhar By Poll) का माहौल पूरी तरह से यौवन पर पहुंच गया है। इसी दौरान जालंधर वेस्ट में आते वार्ड नंबर 41 में समाज सेवी सुभाष गोरिया ने जबरदस्त चुनाव प्रचार करने का तरीका तैयार किया है।

उन्होंने आम आदमी पार्टी के फॉउंडर मैंबर के एल भटी, सतनाम कलेर, बलविंदर जे ई, हरदेव बिट्टू, मनोज शर्मा, गुरदीप सिंह, प्रीतम सिंह, गुरदीप कुमार,किरपाल सिंह,महिंदर पाल जखु को साथ लेकर ज़मीनी स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा

आज रविवार को सुभाष गोरिया की अध्यक्षता में चर्च कॉलोनी की अध्यक्ष अवनिता भगत ने 60 परिवारों को आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। जिनको पार्टी के फॉउंडर मेंबरों ने सरोपा डालकर पार्टी में शामिल किया। पार्टी में शामिल हुए भाजपा, कांग्रेस, शिव सेना, अकाली दल के गठबंधन में सेंधमारी करते हुए लगातार इन पार्टियों के नेताओ और कार्यकर्ताओं को आप के साथ जोड़ा गया।

जबसे सुभाष गोरिया ने आम आदमी पार्टी जॉइन की है तबसे उन्होंने आम आदमी पार्टी के परिवार का वार्ड नंबर 41 में ग्राफ बड़ा दिया और पार्टी का कद ऊँचा किया। लोक सभा उपचुनाव के लिए सुशील रिंकू के लिए घर घर जाकर वोट मांगे। के एल भटी, बलविंदर जे ई, सतनाम कलेर ने कहा कि सुशील रिंकू को वार्ड नंबर 41 से सबसे ज्यादा लीड से जिताएंगे।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप विदेश भागने की फिराक में थी

इस अवसर पर अवनिता भगत, सरोजनी शर्मा, रचना रानी, पूनम,सनी राजपूत,मलकीत सिंह,मुकेश वर्मा, साब लाल, राखी, ज्ञान चंद चावला, गोपी चावला, सोनिया भगत, बलबीर भगत,शुभम भगत, अमित कुमार, विजय कुमार, लेख राज, बलजिंदर कुमार, अमीर चंद, गणेश कुमार, किशन देव शर्मा, सनी, कमलजीत, सतिंदर, चरण दास, ललिता, ओम प्रकाश, राम चंद ने भी थामा आप का दामन।

VIDEO – हमारे पास 92 बेशकीमती चेहरे, लेकिन गरीब रिंकू को टिकट दिया















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *