डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने उत्तराखंड में संभावित लक्ष्य के रूप में नामित आतंकवादी अर्श दल्ला और गैंगस्टर सुखा दुनेके से जुड़े गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने दी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिमला सिंह निवासी गांव गरांघना, जिला मानसा और हरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव भदोलियांवाली, जिला फतेहाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने तीन पिस्टल 32 बोर, 315 बोर का देसी कट्टा, एक 12 बोर का देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद और 1.90 लाख रुपये की नकदी बरामद की है यह पैसे वह है जो कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए दिया गया था।
ये भी पढ़ें: BJP नेता के मॉल में खुले स्पा सैंटर में चल रहा था देहव्यापार का धंधा
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस बठिंडा ने बठिंडा जिला पुलिस के साथ मिलकर बठिंडा के जस्सी पावली गांव में एक नाका लगाया और शिमला सिंह को उस समय गिरफ्तार किया जब वह अपने दोस्त से मिलने आया था। इसके साथ ही और जानकारी देते हुए ए.आई.जी. सिमरतपाल सिंह ने कहा कि शिमला सिंह ने खुलासा किया कि अर्श दल्ला ने उसे काशीपुर के व्यवसायी को मारने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल की पत्नी किरणदीप विदेश भागने की फिराक में थी
इसके साथ ही उसे अपने सहयोगी साधु सिंह से मिलने के लिए कहा था, जो वर्तमान में हल्द्वानी जेल में बंद है। उन्होंने कहा कि अर्श दल्ला ने 7 लाख रुपये भेजे थे। इस कॉन्ट्रैक्ट किलिंग को अंजाम देने के लिए शिमला सिंह को दो किस्तों में – 4 लाख रुपये और 3 लाख रुपये दिए।