Jalandhar By Poll: नशे को लेकर AAP के विधायक बलकार सिंह की ललकार, अकाली दल के बिक्रम मजीठिया को दी खुली चुनौती, देखें VIDEO

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। आमने-सामने हुए हैं अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया और पूर्व पुलिस अधिकारी व AAP के विधायक बलकार सिंह। आम आदमी पार्टी के नेता और करतारपुर से विधायक बलकार सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को खुली चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद

बलकार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि गत दिन बिक्रम सिंह मजीठिया ने उनके हलके में कार्यकर्ताओ को भड़काया और उनकी शान के खिलाफ शब्द बोले हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा उपचुनाव के चलते सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार किया जा रहा है जिसका हक उन्हें भी है। लेकिन उन्हें दलित नेता के खिलाफ गलत नहीं बोलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह बिक्रम मजीठिया के खिलाफ एस.सी. कमीशन, पंजाब के डी.जी.पी. व इलेक्शन कमीशन को शिकायत देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मजीठिया ने पंजाब के बच्चों की जिंदगी बर्बाद की और आज वह वोट मांग रहे है। वह करतारपुर हलके को नशे का गढ़ नहीं बनने देंगे।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव

उन्होंने कहा कि मजीठिया पर तो खुद ड्रग मामले केस दर्ज है वह लोगों को क्या सन्देश देना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी मेहनत से राजनीति में आए हैं और बाबा जीवन सिंह जी की औलाद हैं। वह पीछे हटने वालों में से नहीं है। मजीठिया उनके सामने आकर बात करें।

बलकार सिंह ने कहा कि वे माझे के हैं, बिक्रम मजीठिया भी माझे का है, दम है तो आ जाए मुझसे दो-दो हाथ करने के लिए। उन्होंने मजीठिया को दो दो हाथ करने की खुली चुनौती दी। यह सब उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। इस खबर से जुड़ी वीडियो देखने के लिए क्लिक करें –  https://fb.watch/k7m4RKikki/

VIDEO- भाजपा नेता पर शारीरिक शोषण का आरोप, महिला पहलवान धरने पर बैठीं

Vinesh Phogat बोलीं- हम मेंटल टॉर्चर से गुजर रहे हैं', हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। DAILY SAMVAD











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *