Jalandhar By Poll: ह्यूमन राइट्स प्रकोष्ठ से जुड़े कई संगठनों ने दिया भाजपा गठबंधन प्रत्त्याशी अटवाल को समर्थन

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा गठबंधन प्रत्याशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के प्रचार हेतु रणनीति को लेकर भाजपा ह्युमन राइट्स सेल की एक विशेष बैठक भाजपा जालंधर जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा चुनाव कार्यालय, लाजपत नगर में हुई।

जिसमें ह्युमन राइट्स प्रकोष्ठ पंजाब की प्रदेश सह-संयोजक आरती राजपूत विशेष रूप से उपस्थित हुईं। उनके साथ इस अवसर पर मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व सह-प्रभारी भाजपा पंजाब के डॉ. नरेंदर सिंह रैना, प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता, राजेश बागा, पूर्व विधायक दिनेश सिंह बब्बू, भाजपा के सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी राकेश शर्मा, आदि भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद

इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेशिक पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा ह्युमन राइट्स प्रकोष्ठ के नेताओं व कार्यकर्ताओं की लगी जिम्मेवारियों की समीक्षा की तथा उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डॉ. नरेंदर सिंह रैना ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि राज्य में इस समय भाजपा के पक्ष में माहौल बन चुका है और जनता भाजपा प्रत्यशी इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में वोट करने के लिए 10 मई का इन्तजार कर रही है।

उन्होंने कहा कि जो हाल आम आदमी पार्टी का संगरूर लोकसभा चुनाव में हुआ है वही हाल इनका जालंधर के इस लोकसभा चुनाव में भी होगा। आम आमी पार्टी के पास पंजाब में 92 विधयाक हैं, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री भगवंत मान की अपनी संगरूर लोकसभा की सीट हार जाना मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी पार्टी के लिए बहुत ही शर्म की बात है।

आम आदमी पार्टी को जालंधर में चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा तक नहीं मिला। आम आदमी पार्टी को क्यूँ एक कांग्रेसी को अपना उम्मीदवार बनाना पड़ा और वो भी चुनाव हारा हुआ? जनता सब कुछ देख और समझ रही है और इसका जवाब देबे के लिए 10 मई का इन्तजार कर रही है।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव

जीवन गुप्ता व राजेश बागा ने इस अवसर पर कहा कि आज इस बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनो के नुमाइंदों में ग्लोबल ह्युमन राइट्स ओर्गनाईजेशन की तरफ से विक्रम भंडारी, संदीप धामी, एडवोकेट रवि विनायक, विश्व मानव अधिकार परिषद की तरफ से सुरिंदर फुटेला, रुपेश धवन, अश्वनी राजपूत, प्रेस मीडिया एसोसिएशन की तरफ से राजीव धामी, रवि कुमार, रोहित अरोड़ा, गगन बाली, विकास जोशी. सोनिया मौजूद थे।

इसी तरह आरती कपूर, संजीव शर्मा, सुरिंदर सिंह, सोनू, श्रीनाथ, शिव नाथ, बनी, प्रीत सिंह, कर्णदीप सिंह, वरिंदर, सुरेस शर्मा, एडवोकेट उमेश कल्याण, विशाल विनायक, दविंदर कुमार, एडवोकेट हनी शर्मा, एडवोकेट चंदर शेखर, एंटी क्राइम एंड एनीमल प्रोटेक्शन की तरफ से संजीव शर्मा, सहित आल इंडिया आर्टिस्ट वेफेयर एसोसिएशन, मानवाधिकार परिषद तथा अन्य कई सगठनों के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी इंद्र अटवाल को समर्थन देने का एलान किया है।

भंडारे के शौकीनों के लिए खास खबर, देखें VIDEO















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *