Punjab News: पंजाब के खेल मंत्री ने नेशनल स्पोर्टस यूनिवर्सिटी इम्फाल का भी किया दौरा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने देश को खेल के क्षेत्र में और आगे ले जाने के लिए ज़मीनी स्तर पर खिलाड़ियों की खोज करके उनकी प्रतिभा निखारने की बात कही। इसके साथ ही सही प्रतिभा को आगे लाने के लिए ट्रायलों का दायरा और समय बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया।

मीत हेयर ने इम्फाल में केंद्रीय खेल मंत्रालय और मनीपुर सरकार की तरफ से देश के समूह राज्यों/यू. टीज़ के खेल मंत्रियों की करवाई जा रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ़्रेंस के दौरान बोलते हुये अलग-अलग राज्यों की तरफ से खेल के क्षेत्र में निवेकली पहलकदमियों की सराहना करते हुये पंजाब सरकार की तरफ से किये जा रहे उद्यमों का भी जिक्र किया।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद

उन्होंने कहा कि एक-दूसरे से प्रेरणा लेकर सबको इकट्ठे आगे बढ़ना चाहिए। इस सैशन के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीत हेयर द्वारा उठाये मामलों की पुष्टि करते हुये टेलेंट हंट प्रोग्राम को बढ़ावा देने की बात कही।

मीत हेयर ने पंजाब के एथलीट अकशदीप सिंह की उदाहरण देते हुये कहा कि जो एथलीट फ़ौज में भर्ती करने के लिए दौड़ने आया था, उसे कोच ने पहचान कर ऐसा तराशा कि अब ओलम्पिक्स के लिए कुआलीफायी हो गया।

बिहार सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुये मीत हेयर ने कहा कि पंजाब इंस्टीट्यूट आफ स्पोर्टस के खेल ट्रायलों को भी एक दिन की बजाय महीना भर चलाया जा रहा है जिससे असली प्रतिभा निखर कर सामने आए।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव

खेल मंत्री ने आगे कहा कि ओलम्पिक्स समेत बड़े खेल मुकाबलों की तैयारी के लिए ज़मीनी स्तर पर ध्यान देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार की तरफ से नेशनल मैडल विजेताओं को हॉकी ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत एक साल के लिए 16000 रुपए प्रति महीना वज़ीफ़ा दिया जा रहा है जिससे खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन के लिए मोटीवेट होंगे।

मीत हेयर ने पंजाबी खिलाड़ियों की प्रतिभा की बात करते हुये राष्ट्रमंडल खेलों के कुश्ती मुकाबलों की उदाहरण दी जहाँ कैनेडा और इंग्लैंड की तरफ से मैडल जीतने वाले पहलवान अमरवीर सिंह ढेसी और मनधीर सिंह कूनर पंजाबी मूल के थे और पाकिस्तान का मैडल विजेता भी लहिंदे पंजाब का था। उन्होंने कहा कि पंजाबियों में अथाह सामर्थ्य है और राज्य सरकार इसी प्रतिभा की शिनाख़त करके उभरते खिलाड़ियों को मंच मुहैया करवाने के लिए काम कर रही है।

VIDEO- भाजपा नेता पर शारीरिक शोषण का आरोप, महिला पहलवान धरने पर बैठीं















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *