Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा रोज़गार के दिए जा रहे मौकों ने नई उम्मीद जगाई

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: घर, परिवार और रोज़गार के होते भला कोई देश क्यूं छोड़े, यहाँ म्यूंसीपल भवन में करवाए विशेष समागम के दौरान नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले 408 नौजवानों की यह भावनाएं थी। पंजाब सरकार द्वारा अधिक से अधिक नौजवानों को रोज़गार मुहैया कराने की मुहिम के अंतर्गत इन नौजवानों के स्थानीय निकाय, आम राज प्रबंध, लोक निर्माण और तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभागों में विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति की गई है।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद

आम राज प्रबंध विभाग में बतौर क्लर्क नियुक्ति पत्र लेने के मौके पर पटियाला से तनवीजोत ने कहा कि उनके लिए गर्व की बात है कि वह राज्य को अपनी सेवाएं दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि पहले वह कनाडा या किसी अन्य विकसित देश जाने की सोच रहे थे परन्तु अब वह अपनों के नज़दीक ही रह सकेंगे।

तनवीजोत ने कहा कि यह मौका मिलने के कारण उन्होंने पक्का फ़ैसला कर लिया है कि वह अपना जीवन अब पंजाब को सेवाएं देने के लिए समर्पित करेंगे। उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से रोज़गार मुहैया करवाने के लिए चलाई गई मुहिम की तारीफ़ करते हुए कहा कि इससे नौजवानों में नयी उम्मीद बंधी है।

गाँव खनाल कलाँ ज़िला संगरूर के करमजीत सिंह ने भी आम राज प्रबंध विभाग में बतौर क्लर्क नियुक्ति पत्र लेने के उपरांत ऐसे ही विचार प्रकट करते हुये अपने साथी नौजवानों को भी अपील की कि वे विदेश जाने की अपेक्षा अधिक प्राथमिकता यहाँ रहते ही रोज़गार प्राप्ति को दें। उन्होंने कहा कि वह भी पहले विदेश जाकर अपना भविष्य बनाने के बारे सोच रहा था परन्तु रहना यहाँ ही चाहता था।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव

करमजीत ने कहा कि अब पंजाब सरकार द्वारा उसे रोज़गार दिए जाने के कारण वह अपने दिल की इच्छा के मुताबिक अपने परिवार के पास रह कर बढ़िया जीवन गुज़ार सकेगा। सिर्फ़ तनवीजोत और करमजीत सिंह ही नहीं नियुक्ति पत्र वितरण समागम के दौरान उपस्थित लगभग सभी नौजवानों की यही राय थी।

नौजवानों का मानना था कि अपने माता-पिता की कमाई विदेश में लगाने के उपरांत उम्र का एक बड़ा हिस्सा वहां घर बनाने और स्थापित होने में गुज़र जाता है। उनका कहना था कि विदेश जाने की अपेक्षा कई गुणा बेहतर है यदि यहाँ पंजाब में ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा रोज़गार के स्थापित किए जा रहे मौकों का लाभ लिया जाए।

VIDEO- भाजपा नेता पर शारीरिक शोषण का आरोप, महिला पहलवान धरने पर बैठीं

Vinesh Phogat बोलीं- हम मेंटल टॉर्चर से गुजर रहे हैं', हमारी बात नहीं सुनी जा रही है। DAILY SAMVAD










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *