डेली संवाद,बठिंडा। Gurpatwant Singh Pannun: सिख्स फॉर जस्टिस के मुखी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर हिंदू नेता सतिंदर कुमार ने अपने वकील पी.एस. राव के माध्यम से बठिंडा की एक अदालत में केस दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सतिंद्र कुमार ने बताया कि गुरपतवंत सिंह पन्नू हमेशा भड़काऊ बयानबाजी करता रहता है और देश और पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश करता है। इसके साथ ही उसके वीडियो को सोशल मीडिया पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है जिसे देखकर युवक उसी राह पर चलने लगते हैं।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
सतिंद्र कुमार ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट से अपील की कि गुरपतवंत सिंह पन्नू के सभी वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, यू-ट्यूब, इंस्टाग्राम आदि से हटाए जाएं ताकि देश और पंजाब में शांति का माहौल बनाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गुरपतवंत पन्नू भारत के किसी भी हिस्से में कोई वारदात हो तुरंत उसकी जिम्मेदारी ले लेता है।
भंडारे के शौकीनों के लिए खास खबर, देखें VIDEO






