Parkash Singh Badal: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को आप पंजाब के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Parkash Singh Badal: जालंधर में आगामी लोकसभा उपचुनाव के दौरान स्थानीय रविदास चौक स्थित पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आप पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट, विधायक अजीतपाल कोहली, विधायक जीवन ज्योत कौर समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में सबसे पहले पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद आप नेताओं ने सरकार की सभी जनहितैषी नीतियों को घर-घर पहुंचाने और जालंधर उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के पक्ष में प्रचार तेज करने की रणनीतियों पर गंभीर चर्चा की।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद

पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पंजाब की भगवंत मान सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर क्षेत्र के कई महानुभाव आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नए सदस्यों सहित आप पार्टी की पंजाब समर्थक सोच और नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही जालंधर में आप उम्मीदवार शुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने के लिए भी अपना पूरा जोर लगाने का वादा किया।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव

उपरोक्त नेताओं और सज्जनों के अलावा समारोह में जिला गुरदासपुर के खेल प्रभारी सुखदीप सिंह, राजीव कुमार ब्लॉक अध्यक्ष जालंधर, गुरविंदर सिंह डिंपल, वार्ड प्रभारी, आत्म प्रकाश बबलू, सुभाष प्रभाकर, चरनजीत सिंह ‘आप’ अध्यक्ष पीटीएस, हरविंदर सिंह, दविंदर सिंह, बिशम्बरा नाथ, अश्विनी कुमार, रविंदर कुमार, हरप्रीत सिंह राज्य संयुक्त सचिव, हरिंदर सिंह मलूचा, इंदरवाश चड्ढा जिलाध्यक्ष व्यापारी विंग जालंधर, हरविंदर सिंह चुघ सहित पार्टी के कई अन्य गणमान्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भंडारे के शौकीनों के लिए खास खबर, देखें VIDEO

भंडारे के शौकीनों के लिए खास खबर #bhandara #latesthindinews #langar













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *