Private Schools To Pay Fine: कोरोना काल में मनमानी फीस वसूलने पर 90 निजी स्कूलों पर 1-1 लाख का जुर्माना

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नोएडा। Private Schools To Pay Fine: नोएडा के निजी स्कूलों पर डीएम मनीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। हाल ही में हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों को कोरोना काल में ली गई फीस का 15 फीसदी अभिभावकों को लौटाने का आदेश दिया था। इस आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर जिले के डीएम ने एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद

जिन स्कूलों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें जिले के कई नामी स्कूल शामिल हैं। कोरोना महामारी के दौरान स्कूलों ने अभिभावकों से पूरी फीस वसूल की थी। इसके खिलाफ अभिभावकों ने हाईकोर्ट में अपील की थी जिसके तहत स्कूलों को फीस वापस करने का आदेश दिया गया था। हाई कोर्ट ने कहा कि स्कूलों को लॉकडाउन के दौरान ली गई फीस का 15 फीसदी अभिभावकों को वापस करना होगा।

ये भी पढ़ें: अमृतपाल सिंह गिरफ्तार, इस गांव में हुई गिरफ्तारी, इलाके में तनाव

कोर्ट ने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल शिक्षण शुल्क के अलावा किसी अन्य शुल्क की मांग करने के हकदार नहीं हैं। ऐसे में जो छात्र उसी स्कूल में आगे की पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी मौजूदा फीस में सेटलमेंट के बाद, जो छात्र स्कूल छोड़ चुके हैं, उनकी फीस वापस करने का आदेश दिया गया है।

भंडारे के शौकीनों के लिए खास खबर, देखें VIDEO















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *