डेली संवाद, पंजाब। Punjab Holiday: पंजाब सरकार ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल का संरक्षक नियुक्त किया। प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) के सम्मान में गुरुवार (27 अप्रैल) को अवकाश घोषित किया गया है, जिनका मंगलवार शाम अस्पताल में निधन हो गया।
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
इससे पहले राज्य सरकार ने 26 अप्रैल और 27 अप्रैल को दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की थी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में 27 अप्रैल को पंजाब के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।