Jalandhar By Poll: पारंपरिक पार्टियों का बचा जनाधार भी हुआ खत्म, पंच-सरपंचों और स्थानीय नेताओं का आप में शामिल होना जारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी जहां दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है, वहीं पारंपरिक पार्टियों का जनाधार लगातार कम होता जा रहा है। शुक्रवार को पार्टी की नीतियों और भगवंत मान सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर विधायक जगरूप सिंह गिल की उपस्थिति में अत्ती गांव के सरपंच और राम बाग के पूर्व प्रधान सोहन लाल के साथ पंचायत सदस्य भगत सिंह और भगत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें: वोटरों को रिझाने के लिए कांग्रेस बांट रही है पैसा, VIDEO वायरल

पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों का विधायक जगरूप सिंह गिल ने स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए जगरूप सिंह गिल ने कहा कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लोगों में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों और राज्य में लागू की जा रही अन्य योजनाओं को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव को लेकर हलके के लोगों का ‘आप’ को भारी समर्थन मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद

उन्होंने आगे कहा कि जालंधर के लोगों ने उपचुनाव में आप प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू बड़े अंतर से जिताने का पक्का मन बना लिया है। इस मौके पर पर मौजूद अत्ति गांव के सभी लोगों ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी को समर्थन देने का आश्वासन दिया और सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का वादा किया। इस मौके पर उनके साथ बठिंडा नगर निगम के वार्ड नंबर 2 के सुखदीप ढिल्लों, जगदीश सिंह व अन्य मौजूद थे।

VIDEO- कांग्रेस के वोट खरीदने के लिए बांटे पैसे, पूर्व मंत्री महिला को पैसे देते कैमरे में कैद, देखें

Jalandhar By Poll | ਨੋਟ ਲਉ, ਵੋਟ ਦਿਉ, ਵਿਵਾਦ ਤੇ ਕੋਈ ਸਿਆਸੀ ਮਕਸਦ ਤਾਂ ਨਹੀਂ | Daily Samvad Punjabi











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *