डेली संवाद जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजूकेशन, जालंधर के सभी विद्यार्थी-अध्यापक जीएनडीयू, बीएड सेम III परीक्षा (दिसंबर 2022) परिणाम में प्रथम श्रेणी प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान पर पहुँचे। 95% से अधिक विद्यार्थी-अध्यापकों ने विशेष योग्यता प्राप्त की है और 73% से अधिक विद्यार्थी-अध्यापकों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
कॉलेज में नंदिनी लूथरा, दिव्या सारंगल, प्रीति, आशना, हितु शारदा, इंद्रजीत कौर व किरणदीप कौर ने 87% अंक लेकर कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया। मेघा शर्मा और दीपांशी सेठ ने 86.75% अंकों के साथ दूसरा स्थान तथा वसुधा ने 86.25% अंकों के साथ कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें: वोटरों को रिझाने के लिए कांग्रेस बांट रही है पैसा, VIDEO वायरल
प्रीति ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने मेहनती शिक्षकों, प्रिंसिपल सर और सबसे ऊपर, सर्वोच्च शक्तिमान भगवान को देती हूँ। उन सभी ने मुझे कड़ी मेहनत करने और आशाजनक अंक प्राप्त करने के लिए अत्यधिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया।” नंदिनी लूथरा ने कहा, “मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देती हूँ, उनके आशीर्वाद और निरंतर समर्थन ने मुझे अपने कॉलेज में प्रथम स्थान हासिल करने में मदद की है।”
ये भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में निहंगों के बीच खूनी संघर्ष, घटना CCTV में हुई कैद
दिव्या सारंगल ने कहा, “मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने समर्पित शिक्षकों और अपनी सहायक माँ को देती हूँ,उनके प्रोत्साहन के बिना मेरे लिए कुछ भी संभव नहीं होता।” आराधना बौरी (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कॉलेजिस), प्राचार्य डॉ. अरजिंदर सिंह व फैकल्टी मेंबर्स ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थी-अध्यापकों को सम्मानित किया। सभी विद्यार्थी-अध्यापक खुश थे और उन्होंने अपने शिक्षकों को उनके शानदार अकादमिक प्रदर्शन के लिए धन्यवाद दिया।