Jalandhar By Poll: शिअद-बसपा ने स्पष्ट किया कि उनका गठबंधन बना रहेगा अटूट

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: शिरोमणी अकाली दल-बहुजन समाज पार्टी ने आज स्पष्ट कर दिया है कि उनका गठबंधन बना रहेगा और अकाली दल के पूर्व गठबंधन भारतीय जनता पार्टी की ओर लौटने की अटकलों के समाप्त कर दिया है।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार विरसा सिंह वल्टोहा और बसपा के महासचिव बरिंदर सिंह ने कहा ,‘‘ ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा पांच बार मुख्यमंत्री रहे सरदार परकाश सिंह बादल को श्रद्धाजंलि देने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जाने लगी थी कि अकाली दल और भाजपा अपने पुराने गठबंधन में लौट सकते हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी?

उन्होंने कहा कि हम इन अटकलों पर विराम लगाने के लिए संयुक्त रूप से यहां आए हैं। उन्होंने कहा शिअद-बसपा गठबंधन हमेशा की तरह मजबूत है और वर्तमान स्वरूप में जारी रहेगा’’। इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए सरदार विरसा सिंह वल्टोहा ने कहा, ‘‘ शिअद-बसपा गठबंधन समय की कसौटी पर खरा उतरा है और इससे हमेशा दोनों पार्टियों को अच्छा लाभ हुआ है।

उन्होंने कहा कि शिअद-बसपा 1995 में ऐतिहासिक गिददड़बाहा उपचुनाव जीतने में सफल रही थी और 1996 के लोकसभा चुनाव में तेरह में से ग्यारह सीटें जीती थी। उन्होंने कहा कि शिअद-बसपा किसानों , कमजोर वर्गों, और व्यापार और उद्योग का प्रतिनिधित्व करते हैं ,और समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए काम करने का ट्रैक रिकाॅर्ड रहा है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

सरदार वल्टोहा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों उम्मीदवारों की निंदा करते हुए कहा कि शिअद-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार डाॅ. सुखविंदर सुक्खी का समाज सेवा करने का ट्रैक रिकाॅर्ड रहा है तथा विधानसभा में लोगों के मुददों को उठाने वाले विधायक हैं। उन्होंने कहा कि आप पार्टी के विधायक सुशील रिंकू ने एक महीने पहले कहा था कि यदि आप पार्टी राज्य में सभी महिलाओं का वोट चाहती है तो उन्हे 1000 रूपये प्रति माह देने का वादा पूरा करते हुए 14000 रूपया जमा करवाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि चैधरी परिवार ने करीब 30 साल तक जालंधर का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन एक भी उपलब्धि हासिल नही की है। उन्होने कहा, ‘‘ मैं चौधरी परिवार को चुनौती देता हूं कि वह बताए कि उन्होंने केवल एक विकास कार्य बताए जो जालंधर के लिए किया है। उन्होंने कहा,‘‘ यह दुखद है लेकिन सच है कि इस परिवार ने लोगों के लिए कुछ नही किया है और खुद को समृद्ध किया है’’।

लुधियाना में भारी तबाही, देखें वीडियो















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *