Jalandhar By Poll: ‘आप’ ने SGPC के प्रधान धामी पर उठाए सवाल, कहा – SGPC का काम सिख धर्म का प्रचार करना है, राजनीतिक पार्टी का नहीं

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी द्वारा जालंधर लोकसभा उपचुनाव में अकाली दल(बादल) उम्मीदवार के लिए प्रचार करने और वोट मांगने पर आम आदमी पार्टी ने गंभीर सवाल उठाए हैं।

सोमवार को जालंधर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब सरकार के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि एसजीपीसी का काम सिख धर्म का प्रचार प्रसार करना है। राजनीतिक पार्टी का प्रचार करना नहीं। इसलिए एसजीपीसी प्रधान को अपने मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

उन्होंने कहा की एसजीपीसी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने जिस अकाली दल उम्मीदवार के लिए प्रचार किया है, उस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और सिख संगत पर गोली चलवाने जैसे संगीन आरोप लगे हैं। ऐसी पार्टी का प्रचार कर उन्होंने सिख संगत की भावनाओं को आहत किया है।

उन्होंने एसजीपीसी प्रधान से सवाल करते हुए कहा कि वह गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और कोटकपूरा एवं बहबल कलां में सिख संगत पर गोली चलाने की घटना पर चुप क्यों रहते हैं? धालीवाल ने कहा कि उन्होंने आज तक इस मामले पर कुछ नहीं बोला। हमेशा चुप्पी साधे रखी। जबकि इन दोनों घटनाओं ने देश-विदेश में बसे पंजाबियों की भावनाओं को सबसे ज्यादा आघात पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

उन्होंने कहा कि एसजीपीसी का काम सिख समाज के बच्चों को धार्मिक और सामाजिक शिक्षा देना एवं सिख संस्कृति की रक्षा करना है। ऐसे संगठन का राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करना बिल्कुल गलत है। उन्होंने एसजीपीसी प्रधान से अपील करते हुए कहा कि उन्हें एसजीपीसी के कानूनों के अनुसार जो दायित्व मिला है, उसका ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। उन्हें राजनीतिक गतिविधियों से बिल्कुल दूर रहना चाहिए।

कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या मजबूरी?

BJP के MP Brij Bhushan Singh कब होंगे गिरफ्तार? DAILY SAMVAD HINDI LIVE













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *