Jalandhar By Poll: ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित लोगों का पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: आम आदमी पार्टी की नीतियों और मान सरकार के कामों से प्रभावित विखिं संगठनों और आम लोगों का ‘आप’ में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी हैं। जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) को लेकर ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित बड़ी संख्या विभिन्न संगठनों और लोगों ने पार्टी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है।

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट के नेतृत्व में गुरु रविदास चौक जालंधर स्थित पार्टी के चुनाव कार्यालय में 80 से अधिक लोग ‘आप’ में शामिल हो गए। ‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया और स्वागत किया। पूर्व सहायक कमांडेंट हरद्वारी लाल यादव की मेहनत से ‘आप’ में शामिल होने वालों ने दावा किया कि जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू बड़े अंतर जीत दिलवाएंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ द्वारा गुरु रविदास चौक पर बनाए गए पार्टी कार्यालय में ‘आप’ का झाड़ू पकड़ने वालों में राम थापर अध्यक्ष बाल्मीकि वेलफेयर सोसायटी, करण गिल उपाध्यक्ष, संजीव चोपड़ा उपाध्यक्ष, कमलजीत सिद्धू युवा अध्यक्ष, अशोक कुमार, राजेश, शंकर, देव ठाकुर, विकास, बंटी, अनिल, प्रेम, हैप्पी, करण, चन्नी, कानू, ऋतिक, मनीष, जस्सी, रोहित, विजय, अवतार, गैरी, लाटू, विशाल, रोमी, मोनू, बादल, बग्गा, सचिन, बंटी हंस, धन्ना, सरबजीत, बाबू लाल, संजय, अमन और उनके कई साथी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने पार्टी में शामिल होने वालों से कहा कि पार्टी में उन सभी का पूरा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘आप’ पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसमें भाई-भतीजावाद के बजाय हर तबके के लोगों को बिना कोई भेदभाव पूरा सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित जालंधर हल्के की जनता ने उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का मन बना लिया है।

VIDEO- यौन शोषण के आरोपी BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह कब होंगे गिरफ्तार?

BJP के MP Brij Bhushan Singh कब होंगे गिरफ्तार? DAILY SAMVAD HINDI LIVE










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *