डेली संवाद, लुधियाना। Ludhiana Gas Leak: कल लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में जहरीली गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि ये हादसा हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की वजह से हुआ है। एनडीआरएफ की ओर से की गई जांच में यह खुलासा हुआ है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
मिली जानकारी के मुताबिक मामले के बाद एनडीआरएफ और अन्य विभागों की टीमें जांच कर रही हैं। लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में बीते दिनों गैस लीकेज के मामले में एनडीआरएफ और नगर निगम सहित स्थानीय प्रशासन लगातार गैस स्तर की जांच कर रहा है। लेकिन अब तक की जांच के बाद यह खुलासा हुआ है। यह हादसा हाइड्रोजन सल्फाइड गैस की वजह से हुआ।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
वहीं दूसरी ओर, लुधियाना में गैस रिसाव के कारण हुई दुखद घटना पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए PMNRF के माध्यम से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।