डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने उद्योगों को बड़ा झटका दिया है। पंजाब में आज से उद्योगों के लिए बिजली महंगी हो जाएगी। सरकार के आदेश पर पावरकॉम ने औद्योगिक इकाइयों की प्रति यूनिट दर में 50 पैसे की बढ़ोतरी की है। पहले उद्योग को 5 रुपये प्रति यूनिट की दर से सब्सिडी देनी पड़ती थी। लेकिन अब 5.50 रुपए देने होंगे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इस बार अमृतसर और लुधियाना की कुछ औद्योगिक इकाइयों ने अपने बिलों में अधिक पैसा जोड़ा है। इससे औद्योगिक इकाइयों के मालिकों में नाराजगी है। जल्द ही उनका प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री भगवंत मान और बिजली मंत्री से मिलकर इस मुद्दे पर अपनी राय रखेगा।
औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि जसविंदर सिंह, जसपाल सिंह व गुरमीत सिंह ने कहा कि इस वृद्धि के तहत अब उद्योगों को बिजली शुल्क, आईएफडी आदि सहित पांच रुपये पचास पैसे प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
इसके चलते औद्योगिक इकाइयों के मालिकों में रोष है। जल्दी ही उनका प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और बिजली मंत्री से मुलाकात करके अपनी बात रखेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले अधिसूचना जारी की जानी चाहिए थी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब की इंडस्ट्री पहले ही घाटे में चल रही है। बिजली का खर्च उद्योग ही उठा रहा है। दूसरी कैटेगरी की मुफ्त बिजली का बोझ अब उद्योगों पर डाला जा रहा है। यह बिल्कुल गलत है।