डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। इन दिनों सोने-चांदी (Gold-Silver) की डिमांड काफी बढ़ जाती है। डिमांड बढ़ने से सोने और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगा रहता है। आज यानी 2 मई को सोने की कीमत में तेजी आई है। वहीं चांदी की चमक थोड़ी फीकी पड़ती नजर आई है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है। देश में आज 24 कैरेट सोने का रेट (Gold Rate) 50 रुपये यानी 0.08% बढ़कर 60,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 55,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। पिछले कारोबारी दिन यानी 28 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव 60,170 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 55,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी (Silver Price) की कीमत स्थिर है। आज चांदी 73,900 रुपये प्रतिकिलो के भाव पर मिल रही है।