डेली संवाद, कनाडा। Goldy Brar: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moosewala Murder) के मास्टरमाइंड गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर कि कनाडा पुलिस ने गोल्डी बराड़ का नाम 25 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स में जोड़ा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों इंटरपोल ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ मामले को लेकर कनाडा की पुलिस से कई बातें साझा की थीं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
कनाडा की पुलिस द्वारा जारी 25 मोस्ट वांटेड आरोपियों की सूची में गोल्डी बराड़ का नाम भी शामिल हो गया है। वह लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। उस पर इनाम भी रखा गया है, जबकि उस पर हत्या का भी आरोप लगाया गया है। Bolo (Be on the lookout) प्रोग्राम Director Max Langlois ने आज 25 अपराधियों की तस्वीरें जारी की है, इनकी गिरफ्तारी में सहायता करने वालों को $50,000 से $250,000 इनाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस था। लॉरेंस ने पूरी प्लानिंग की जिसे उनके भाई अनमोल, कनाडा में सहयोगी गोल्डी बराड़ और भतीजे सचिन थापन ने अंजाम दिया। शार्प शूटर 25 मई को ही मानसा पहुंचे थे। वे तभी से मूसेवाला को मारने के मौके की तलाश में थे। उन्होंने 27 मई को भी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। मूसेवाला को मारने वाले 8 शार्प शूटर थे।