IKGPTU: आई.के.जी पी.टी.यू के मंच से दिखी विभिन्न राज्यों के कल्चर की झलक

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के मंच से विभिन्न राज्यों के कल्चर की झलक बुधवार को देखने को मिली। यहां श्री गुरू नानक देव जी ऑडिटोरियम में आयोजित वार्षिक मेगा कल्चरल फेस्ट “आगाज़” 2023 में यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर कपूरथला एवं अन्य परिसर मोहाली, अमृतसर व होशियारपुर कैपम्स के स्टूडेंट्स ने विभिन्न राज्यों के फोक डांस, फोक सांग, कविता उच्चारण से अपनी कला के जौहर दिखाए। समारोह का उद्देश्य यूनिवर्सिटी इंटर कैम्पस स्टूडेंट्स के टैलेंट को निखारना था।

समारोह का आगाज शमा रौशन से हुआ। इसमें विभिन्न विभाग के डीन एवं रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने मंच से माँ सरस्वती की वंदना के साथ ज्योति प्रज्वलन की रस्म अदा की। अपने संबोधन में रजिस्ट्रार डा.मिश्रा ने इस प्रोग्राम को “अनेकता में एकता” का प्रतीक बताया एवं स्टूडेंट्स के प्रयास की सराहना की। कल्चरल इवेंट की शुरुआत में मुख्य कैम्पस के विद्यार्थियों ने शबद “देह शिवा वर मोहे है…” का गायन किया। स्टूडेंट अमन सिंह ने कविता उच्चारण किया।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

स्टेट आफ आसाम के फोक डांस पर मुख्य कैम्पस के ब्रह्मपुत्र बंद ने उम्दा परफॉरमेंस दी। मोहाली कैम्पस – 01 की स्टूडेंट रुधिता एवं सिमरन ने श्री दुर्गा स्तुति पर नृत्य पेश किया। बिहार स्टेट के ग्रुप डांस में भी मुख्य कैम्पस स्टूडेंट्स ने बेहतर पेशकारी की। कविता उच्चारण में अलोक सिंह (अमृतसर कैम्पस), वंश भरद्वाज (मोहाली कैम्पस) तस्लीम, नित्या, निखिल, हर्ष राजन, मनरोज़, परीक्षा ने बेहतर परफॉर्मेंस दी। होशियारपुर टीम ने भंगड़ा, स्किट ने बढ़िया काम किया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

मंच से हुईं परफॉरमेंस को चेयरमैन कल्चरल केमिटी कम डायरेक्टर होशियारपुर कैम्पस प्रो (डा) यादविंदर सिंह बराड़ ने सराहा। डीन अकादमिक प्रो (डा) विकास चावला, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा गौरव भार्गव ने भी मंच से अपने संबोधन में स्टूडेंट्स के प्रयास को सराहा। समारोह के आयोजन एवं सफलता में यूनिवर्सिटी के कल्चर एवं यूथ अफेयर्स डिपार्टमेंट की तरफ से प्रो (डा) सरबजीत सिंह मान एवं सहायक निर्देशक समीर शर्मा का अहम योगदान रहा।

पास्टर अंकुर नरूला के घर इनकम टैक्स की छापेमारी में क्या मिला? देखें VIDEO

Jalandhar के Ankur Narula Ministries के घर Income Tax की Raid | Daily Samvad










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *