डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: आम आदमी पार्टी की नीतियों और सूबे की भगवंत मान सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को लकेर जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) में आम आदमी पार्टी को बड़े स्तर पर हल्के के लोगों का समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, ‘आप’ में शामिल होने वालों के साथ पार्टी का कारवां बड़ा होता जा रहा है।
जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) के लिए आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू किए गए चुनाव अभियान को उस समय ज़बरदस्त मज़बूती मिली जब हल्के के कोट फतुही से संत बाबा गुरमुख सिंह ने बड़ी संख्या में समूह संगत के साथ ‘आप’ को समर्थन देने का एलान कर दिया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
‘आप’ पंजाब के महासचिव हरचंद सिंह बरसट और कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरिंदर सिंह शेरगिल और राव कैंडोवाल के प्रयासों से कोट फतुही से संत बाबा गुरमुख सिंह जी ने जालंधर लोकसभा चुनाव (Jalandhar By Poll) कार्यालय पहुंच कर अपनी समूह संगत के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू का समर्थन किया।
संत बाबा गुरमुख सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में लोगों के हित के लिए काम कर रही है। ‘आप’ की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) में ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जीत दर्ज करवाने का दावा भी किया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
‘आप पंजाब के महासचिव सरदार हरचंद सिंह बरसट ने पार्टी को समर्थन देने के लिए बाबा गुरमुख सिंह और समूह संगत का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ही प्रदेश को खुशहाल बना सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘आप’ सरकार द्वारा हर वर्ग और धर्म के लोगों के लिए बिना किसी भेदभाव के नीतियां लागू की जा रही हैं।
‘आप’ की नीतियों पर मान सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर सूबे के लोग जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को पूरा समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने जालंधर उपचुनाव (Jalandhar By Poll) में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के ओर से बड़े अंतर से जीत दर्ज करने का दावा किया।