डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा द्वारा पंजाब के एक कैबिनेट मंत्री की तथाकथित अश्लील वीडियो की जांच की मांग करने के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अश्लील वीडियो के पीड़ित की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रही है।
पंजाब के कैबिनेट मंत्री के विवादित वीडियो में दिखने वाला पीड़ित अब कैमरे के सामने आ गया है। अकाली दल के सीनियर नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया ने पीड़ित की वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दी है। पीड़ित के कैमरे के आगे आने के बाद कैबिनेट मिनिस्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पीड़ित का यह वीडियो पूरा नहीं हैं, लेकिन वे इस वीडियो में अपना नाम और घटना के समय के बारे में बता रहा है, जो तकरीबन 10 साल पहले का है।
पीड़ित ने क्या कहा, पढ़ें और देखें
पीड़ित ने वीडियो में कहा- मेरा नाम **** है। मैं पठानकोट जिले का रहने वाला हूं। यह जो थोड़े दिन पहले वीडियो वायरल हुई है, लाल चंद कटारूचक्क की, वे मेरी ही है। यह बात हमारी शुरू हुई थी 2013 या 14 के करीब के बीच। तब मैं बहुत छोटा था। इस बात के बाद का वीडियो काट दिया गया है। यह वीडियो किसी इंस्टीट्यूट में फिल्माया लग रहा है। जिस तरह का पीछे वाइट बोर्ड और कुर्सी है, वे किसी शिक्षण संस्थान में ही प्रयोग की जाती है।
Shocking evidence that food & civil supplies minister Lalchand Kataruchak committed sodomy with a minor calls for imm dismissal & arrest of the minister. CM @BhagwantMannn shud also explain what he has to hide & why he is shielding the perpetrator of such a heinous crime. pic.twitter.com/HnEEDHb3Ig
— Bikram Singh Majithia (@bsmajithia) May 5, 2023
नोट- उपरोक्त वीडियो अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किया है। डेली संवाद इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। डेली संवाद ने बिक्रम मजीठिया के ट्वीटर हैंडल की लिंक को यहां पेस्ट किया है। इस वीडियो के लिए बिक्रम मजीठिया ही जिम्मेदार हैं।
मजीठिया ने इंसाफ की उठाई मांग
बिक्रम मजीठिया ने ट्वीट करके कहा- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने जो किया यह चौंकाने वाला सबूत है। नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार हुआ, मंत्री को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग की। सीएम भगवंत मान को यह भी बताना चाहिए कि उन्हें क्या छुपाना है और वे इस तरह के जघन्य अपराध के अपराधी को क्यों बचा रहे हैं।
राज्यपाल चंडीगढ़ के DGP को सौंप चुके शिकायत
पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मंत्री की अश्लील वीडियो मामले में जांच के लिए चंडीगढ़ DGP को कह चुके हैं। साथ ही वीडियो की फोरेंसिक जांच के साथ-साथ विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की शिकायत में दिए तथ्यों की भी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं AAP सरकार अपने मंत्री के हक में खड़ी दिख रही है।