डेली संवाद, कर्नाटक। IT Raid: कर्नाटक चुनाव से पहले आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए नकदी और ज्वेलरी जब्त की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को धन मुहैया कराने के लिए कथित रूप से संसाधन जुटाने वाले कुछ फाइनेंसरों पर छापा मारा है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
यहां हम आपको बता दे कि 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इससे पहले सभी पार्टियां द्वारा अपनी-अपनी जीत के लिए वोटर्स को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। आयकर विभाग ने बेंगलुरु और मैसूरु में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद 15 करोड़ रुपये नकद और पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
मिली जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु के शांति नगर, कॉक्स टाउन, शिवाजी नगर, आरएमवी एक्सटेंशन, कनिंघम रोड, सदाशिव नगर, कुमारपार्क वेस्ट और फेयरफील्ड लेआउट में छापेमारी की कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाई में कई गुप्त स्थानों से बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी और आभूषण जब्त किए गए हैं।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार






