Jalandhar By Poll: जसबीर सिंह गढ़ी ने अनुसूचित जाति समुदाय को कांग्रेस और आप पार्टी के मंसूबों से सावधान रहने की दी चेतावनी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: पंजाब बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने आज दलितों से कांग्रेस पार्टी के मंसूबों से सावधान रहने की अपील की, जो बहुजन समितियों का गठन करके उन्हे लुभाने की कोशिश कर रही है, जबकि उसने दलित आईकन- बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम का विरेाध किया था।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पंजाब बसपा के अध्यक्ष जसबीर सिंह गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार अंबेडकर के खिलाफ साजिश रची और अनुसूचित जातियों को विशेष अधिकार देने से इंकार करने के लिए जी जान से लड़ाई लड़ी थी, जिसके लिए दलित आइकन ने अपना पूरा जीवन संघर्ष किया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 1946 में खुले तौर पर कहा था कि वह बाबा साहेब को भारत में कही भी निर्वाचित नही होने देगी और अंबेडकर को बंगाल से चुनाव लड़ने के लिए मजबूर करेगी, जो उन्होंने जीता था। उन्होंने कहा, ‘‘ इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब के निजी सहायक को उनके खिलाफ खड़ा कर महान नेता की हार सुनिश्चित की’’।

कांग्रेस ने बाबू कांशी राम के निधन पर एक दिन भी नहीं मनाया शोक- गढ़ी

गढ़ी ने कहा कि इसी तरह 2006 में जब बाबू कांशी राम का निधन हुआ, तब कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में थी, इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी ने महान आत्मा का एक दिन का भी शोक नहीं मनाया’’। कांग्रेस पार्टी के बारे में बोलते हुए गढ़ी ने कहा कि 2022 के चुनावों में पार्टी की हार के बाद, इसके पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने यह कहकर दलितों का अपमान किया कि समुदाय का एक प्रतिनिधि राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त नहीं है।

उन्होंने कहा कि ‘‘वही कांग्रेस दलितों को लुभाने के लिए बहुजन समितियों के गठन की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी कह रही है कि चुनाव अकाली दल के चुनाव चिन्ह पर लड़ा जा रहा है, बसपा के नही। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि शिअद-बसपा गठबंधन न केवल चुनाव के लिए बल्कि भविष्य के लिए भी है’’।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

पंजाब बसपा के नेता ने आम आदमी पार्टी सरकार के दलित विरोधी रवैये की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने 178 कानून अधिकारियों के लिए पदों का विज्ञापन करते समय अनुसूचित जाति की अनदेखी की। उन्होंने कहा ,‘‘ सरकार ने अदालत में स्वीकार किया कि उसने अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को कोई आरक्षण नहीं दिया, क्योंकि वह नौकरी के लिए मानसिक रूप से उपयुक्त नही हैं’’।

अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार

अश्लील VIDEO पर Punjab में सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार | Daily Samvad













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *