डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: विद्या भारती द्वारा पंजाब कल, आज और कल विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन दिनांक 6 मई 2023 को विद्या धाम जालंधर में संपन्न हुआ। इस गोष्ठी में ठाकुर अनुराग सिंह, केन्द्रीय मंत्री, (मुख्य अतिथि) के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इरविन खन्ना (मुख्य वक्ता),सरदार अमरजीत सिंह, (कार्यक्रम अधयक्ष), शीतल विज, (विशेष अतिथि) भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इसके साथ ही राजेंदर, संगठन मंत्री विद्या भारती पंजाब एवं डॉ नवदीप शेखर, महामंत्री, विद्या भारती पंजाब विशेष रूप उपस्थित रहे। इस विचार गोष्ठी में जालंधर महानगर के प्रबुद्ध शिक्षाविदों, प्रशासनिक अधिकारीयों ,विद्या भारती पंजाब के विद्यालो के प्रबंध समिति सदस्यों , प्रधानाचारयों, आचारयों, अभिभावकों ने अपनी प्रतिभागिता दी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
विचार गोष्ठी कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ अखिलेश्वर सिंह अरोडा द्वारा किया गया। विनोद फकीरा (स्टेट अवार्डी) ने अपनी कविता के माध्यम से उपरोक्त विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके साथ ही संपर्क विभाग विद्या भारती पंजाब के प्रमुख सुखदेव वशिष्ट ने मंचासीन अधिकारियों एवं सभागार में उपस्थित सभी सहभागिओं का धन्यवाद किया।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार








