डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक के विवादित वीडियो में सामने आई पीड़िता के सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़िता की शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति (एससी) आयोग तक पहुंचने के बाद पंजाब के मुख्य सचिव आज नोटिस का जवाब देने वाले हैं। इसके साथ ही पीड़िता का पूरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उसने पिछले 3 दिनों से मिल रही धमकियों का भी जिक्र किया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
दरअसल, पीड़िता की शिकायत पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मुख्य सचिव और डीजीपी से जवाब मांगा था। नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, जिसका जवाब आज मुख्य सचिव देंगे। मुख्य सचिव से पूछा गया है कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है। अगर एफआईआर दर्ज हो गई है तो आगे की कार्रवाई के बारे में बताएं? पीड़िता को सुरक्षा के आदेश भी दिए गए हैं।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारुचक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए अपने अध्यक्ष विजय सांपला के आदेश पर पंजाब सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी किया और कहा उन्हें कार्रवाई की रिपोर्ट देनी थी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
सांपला ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती है, तो आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत सिविलअदालत की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है और दिल्ली में व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष पेश होने के लिए सम्मन जारी कर सकता है।