Bank Holidays: बैंकों के लिए सप्ताह में 5 दिन काम करने का प्रस्ताव, शनिवार को भी रहेगी छुट्टी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद चंडीगढ़। Bank Holidays: बैंक के कर्मचारियों को हफ्ते में सिर्फ 5 दिन काम करने की मंजूरी जल्द मिल सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज और इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने लंबे से चली आ रही हफ्ते में पांच दिन के काम को लेकर चर्चा पर आगे बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर अधिसूचना जारी की जाती है तो ये कर्मचारी सोमवार से लेकर शुक्रवार तक काम कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों हफ्ते में पांच दिन काम को लेकर सहम​त हुए हैं। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव एस नागराजन ने कहा कि निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के मुताबिक, शनिवार की छुट्टी सरकार को हर बार घोषित करनी होगी।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

उन्होंने कहा कि ये समझौता कुछ ही समय के लिए हुआ था और ये वेतन के अधीन नहीं था। टीओआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार भी इसपर सहमत है और कहा है कि आरबीआई को भी योजना को स्वीकार करना चाहिए। ये लागू होने के बाद कर्मचारी सुबह 9:45 बजे से शाम 5:30 बजे तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करेंगे। अभी मौजूदा समय में बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार बंद रहते है।

अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *