डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: पंजाब भाजपा के नेता राकेश कपूर ने कहा है कि जालंधर लोकसभा उप चुनाव इंद्र इकबाल सिंह अटवाल बड़ी शान से व भारी मतों से जीतेंगे। राकेश कपूर जालंधर लोकसभा हलके के कई गांवों में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत तय है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
राकेश कपूर ने कहा कि जालंधऱ लोकसभा के लोगों का रुझान भाजपा की तरफ़ है। लोग केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की आप सरकार से लोग काफ़ी नाराज़ हैं, क्योंकि आप सरकार द्वारा राज्य में किये गए वायदों को पूरा नही किया गया।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
राकेश कपूर ने कहा कि इसके अलावा इंदर इकबाल अटवाल के विरुद्ध खड़े कांग्रेस व अकाली दल पूरी तरह प्रचार में पिछड़ गया है। लोगों का रुझान भाजपा के प्रति तेजी के साथ बढ़ा है। इस अवसर पर भाजपा नेता गोल्डी सभरवाल, तीर्थ तनेजा, विजय मनचंदा, गौतम चायल आदि ने भी गांव- गांव जाकर प्रचार किया।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार






