डेली संवाद जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर में लोकसभा उपचुनाव (Jalandhar By Poll) 10 मई को होने जा रहे है इसको लेकर हर राजनीतिक द्वारा कमर कस ली गई है। इसको लेकर जोरो शोरो से प्रचार किया जा रहा है। हर किसी पार्टी को अपने अपने उम्मीदवार को जितवाने की होड़ लगी हुई है जिसे लेकर रैली निकाली जा रही है।
इसको लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान बीते कुछ दिनों से आप पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को जितवाने के लिए जालंधर में रैली निकाली जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल भी जालंधर में सुशील कुमार रिंकू के हक में प्रचार कर रहे है। बीते दिन जालंधर में भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल द्वारा जालंधर में रैली की गई।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर तंज भी कसे। इसे लेकर आज सीएम भगवंत मान जालंधर के कबीर दास मंदिर में नतमस्तक हुए। इस दौरान उनके साथ उम्मीदवार सुशिल कुमार रिंकू और वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कबीर दास जी विचारों से बहुत अमीर थे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज के समय में कबीर दास जी के विचारों को अपनाने का समय है। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर वर्ग के लोगों को खुश किया जाएगा। युवाओं को पंजाब में ही नौकरियां दी जाएगी जिसके कारण उनको विदेश और परिवार से दूर जाने की जरुरत नहीं होगी।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार







