डेली संवाद अमृतसर Punjab News: अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर विस्फोट की खबर सामने आई है। धमाका हेरिटेज स्ट्रीट स्थित एक मिठाई की दुकान की चिमनी से हुआ था। कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। अचानक हुए विस्फोट से श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
चिमनी फटने से कांच व अन्य कचरा श्रद्धालुओं पर गिर गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि जिस जगह धमाका हुआ है वहां एक मिठाई की दुकान थी और उसकी चिमनी फट गई, जिसके बाद श्रद्धालुओं पर पत्थर और शीशे गिरे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन इस घटना के बाद श्रद्धालुओं के मन में दहशत का माहौल है। हालांकि पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद स्पष्ट किया कि दुकान की चिमनी फटने के कारण ऐसा हुआ है। एसीपी ने बताया कि विस्फोटक स्थल के पास ही एक रेस्टोरेंट है, जिसकी चिमनी में ऐसा हुआ होगा।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार






