डेली संवाद, राजस्थान। Army MIG-21 Crash: इस समय की बड़ी खबर राजस्थान से सामने आ रही है खबर है कि आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ में मिग-21 (MIG-21) फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बहलोल नगर इलाके में लड़ाकू विमान एक घर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर एक मकान पर गिरा है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी ।पायलट और सह पायलट सुरक्षित बताए जा रहे है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। बता दें कि, पायलट और सह पायलट समय रहते पैराशूट की मदद से विमान से कूद गए थे, जिसके कारण दोनों की जान बच सकी।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार







