HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को फिर दिया झटका, आज से इस काम के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। HDFC Bank: अगर आप भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहक हैं तो यह खबर पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है। जी हां, बैंक की तरफ से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) रेट एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। बैंक ने MCLR दर को 0.05 फीसदी से बढ़ाकर 0.15 फीसदी करने का फैसला किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नई दरें 8 मई 2023 से लागू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

MCLR रेट में बढ़ोतरी का सीधा असर होम लोन और कार लोन की EMI पर पड़ेगा। इस वजह से अगर आप भविष्य में कर्ज लेते हैं तो आपको किस्त (EMI) के तौर पर ज्यादा चुकाना होगा। HDFC बैंक के मुताबिक ओवरनाइट एमसीएलआर रेट बढ़कर 7.95 फीसदी हो गया है। साथ ही एक महीने के लिए 8.10% और तीन महीने के लिए 8.40% की दर होगी। छह महीने के लिए एमसीएलआर दर 8.80 फीसदी है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

इसी तरह एक साल के लिए यह 9.05% और दो साल के लिए 9.10% है। तीन साल के लिए एमसीएलआर दर बढ़कर 9.20 फीसदी हो गई है। एमसीएलआर बढ़ने का सीधा सा मतलब है कि आपको बैंक से मिलने वाला कर्ज और महंगा हो जाएगा। अगर आप पहले से ही होम लोन की किश्त चुका रहे हैं तो इससे आपकी ईएमआई बढ़ जाएगी और अगर आप कार लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको पहले से ज्यादा ब्याज देना होगा।

अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *