डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: गांव दयालपुर में वोट मांगने गए अकाली नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से लोगों द्वारा यह पूछने की हिम्मत करने वाले ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब के नेता कि क्या साढ़े सत्रह एकड़ जमीन में से भूमिहीन मजदूरों को अतिरिक्त जमीन बांटेंगे? लैंड सीलिंग एक्ट के तहत छोटे किसानों, कार्यकर्ताओं और पंजाब मजीठिया को छात्र संघ के गुंडों ने मजीठिया और बसपा नेता एडवोकेट बलविंदर सिंह की मौजूदगी में आग के हवाले कर दिया।
जिसके बाद तीखे विरोध स्वरूप ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने मजीठिया की गाड़ी को घेर लिया। इसके साथ ही घायल युवती को सरकारी एंबुलेंस से सिविल अस्पताल करतारपुर में भर्ती कराया गया। जिसके बाद भारी पुलिस बल और गुंडों की मदद से मजीठिया को पहले एक घर में शरण लेनी पड़ी और फिर दूसरे वाहन में बैठकर मौके से खिसकना पड़ा।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
यूनियन ने बिक्रम मजीठिया की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं और नेताओं की पिटाई के खिलाफ करतारपुर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और बिक्रम सिंह मजीठिया और उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब के राज्य प्रेस सचिव कश्मीर सिंह ने कहा कि यूनियन ने निर्विरोध चुनाव लड़ने वाले सभी शासक वर्गों के प्रतिनिधि दलों के नेताओं और उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। सभी दलों और उम्मीदवारों की नीतियों में कोई अंतर नहीं है।
जिसके तहत आज वोट मांगने दयालपुर गए बिक्रम सिंह मजीठिया से सवाल किया गया कि क्या लैंड सीलिंग एक्ट के तहत आप भूमिहीन मजदूरों व छोटे किसानों को साढ़े सत्रह एकड़ से अतिरिक्त जमीन बांटेंगे? उन्होंने कहा कि आपको आटा, वजीफा नहीं चाहिए, यूनियन कार्यकर्ता बलविंदर कौर दयालपुर, सरबजीत कौर कुद्दोवाल, पीएसयू नेता आंचल ने कहा कि आटा, वजीफा नहीं बल्कि भूमिहीन श्रमिकों व छोटे किसानों को अतिरिक्त जमीन बांटे।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
उन्होंने मजीठिया से कहा कि लैंड सीलिंग एक्ट के तहत आपके, आपके ससुर के परिवार और रिश्तेदार बादल परिवार के पास अतिरिक्त जमीनें हैं। उन भूमिहीन मजदूरों और छोटे किसानों को बांट दो, तुम्हारे राज्य में नशा पनपा , बलाद वंश, जालुर संगरूर, भीम टैंक कांड और दलितों का बलात्कार, श्रुति अपहरण की घटना, ऑर्बिट बस की घटना हुई लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। वहीं उनके मन में जाति और वर्ग बढ़ता दिखाई दिया और उनकी मौजूदगी में अकाली गुंडों ने छात्र नेता की जमकर पिटाई कर दी और बुरी तरह गला दबा दिया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम पीटर और राज्य के प्रेस सचिव कश्मीर सिंह ने बिक्रम सिंह मजीठिया और अधिवक्ता बलविंदर सिंह की उपस्थिति में, जिन्होंने खुद को दलितों का समर्थक बताया, दलित कार्यकर्ताओं की बदमाशी की निंदा की और मजीठिया और उनके कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही और इस धक्केशाही का विरोध करने का आह्वान है।