डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर लुधियाना से सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में गैंगवार हो गई है। लुधियाना के हेबोवाल इलाके में स्थित जोगिंदर नगर में एक मामला सामने आया है कि सुक्खा बाड़ेवालिया नाम के एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उसका साथी रोहित फायरिंग में घायल हो गया है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बब्बू, रोहित और सुक्खा वालिया एक पुराने मामले को सुलझाने के लिए साथ आए थे। जब वे एक-दूसरे के बगल में बैठे थे।किसी बात को लेकर तीनों में कहासुनी हो गई। रोहित और बब्बू ने बाड़ेवालिया पर गोलियां बरसा दीं। छाती में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
हबोवाल इलाके में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस गैंगस्टर के खिलाफ अवैध हथियार और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। सुक्खा कई मामलों में लुधियाना पुलिस से फरार भी रहा है। फिलहाल सुक्खा बडेवालिया कुछ समय पहले ही जमानत पर जेल से छूटकर आया था। वहीं घटना की सूचना मिलते ही ए.सी.पी. वैस्ट मनदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच चुके हैं तथा मामले की जांच की जा रही है।