डेली संवाद, अमेरिका। Texas Road Accident: अमेरिका के टेक्सास (Texas) के सीमावर्ती शहर ब्राउंसविले में एक शरणार्थी शिविर के बाहर एक बस स्टॉप पर एक SUV ने लोगों को कुचल दिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। ब्राउन्सविले पुलिस के जांच अधिकारी मार्टिन सैंडोवल ने कहा कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े आठ बजे हुई।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
जानकारी मिली है कि बस स्टॉप पर बैठने की व्यवस्था नहीं थी और लोग सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे। हादसे का शिकार हुए ज्यादातर लोग वेनेजुएला के रहने वाले थे। इस घटना का वीडियो भी सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि बस स्टॉप पर एक एसयूवी (रेंज रोवर) लोगों के ऊपर चढ़ जाती है। पीड़ित एक आश्रय गृह में रात गुजारने के बाद डाउनटाउन ब्राउन्सविले जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
लोगों को टक्कर मारने के बाद एसयूवी पलट गई और करीब 200 फीट (60 मीटर) तक लुढ़कती रही। उन्होंने कहा कि स्टैंड पर खड़े लोगों से करीब 30 फीट (9 मीटर) दूर फुटपाथ पर चल रहे कुछ लोग भी हादसे की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस के आने तक उसे रोक लिया।