डेली संवाद, चंडीगढ़। Apple Import: केंद्र सरकार ने सोमवार को सेब (Apple Import) के आयात पर रोक लगा दी है। केंद्र के निर्णय के अनुसार यदि उसका आयात मूल्य 50 रुपये प्रति किलोग्राम (Apple Import) से कम है तो वह आयात की श्रेणी में नहीं आएगा। हालांकि, यह शर्त भूटान से आयात होने वाले सेब पर लागू नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
सरकार के इस आदेश का फायदा देश में सेब की खेती करने वाले किसानों को मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के अनुसार लम्बे समय से कश्मीर के किसान इस बैन की मांग कर रहे थे। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अगर कीमत 50 रुपये प्रति किलो से ज्यादा है तो वह आयात मुक्त है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, DGFT ने अधिसूचना में कहा कि जहां भी सीआईएफ (लागत, बीमा, माल ढुलाई) आयात मूल्य 50 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है, वहां सेब के आयात पर प्रतिबंध है। भूटान से आयात के लिए न्यूनतम आयात मूल्य शर्त लागू नहीं होगी। 2023 में, भारत ने 296 मिलियन अमरीकी डालर मूल्य के सेब का आयात किया। जबकि 2022 में 385.1 मिलियन अमेरिकी डॉलर के सेब का आयात किया गया था।