डेली संवाद, नई दिल्ली। Fire in Hospital: दिल्ली कैंट इलाके में मंगलवार सुबह एक आर्मी बेस अस्पताल में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुटी हैं। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग तड़के करीब 3.50 बजे लगी। सूचना मिलने के तुरंत बाद आग पर काबू पाने के लिए एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग में चिकित्सा उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली कैंट एरिया के बेस अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग में चिकित्सा उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया।
अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार
https://youtu.be/_CyiRDncY48![undefined]()