Indian Army Uniform: भारतीय सेना की वर्दी को लेकर बड़ा फैसला, अब अफसर पहनेंगे ऐसी वर्दी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Indian Army Uniform: भारतीय सेना (Indian Army) ने बुनियादी कैडर और नियुक्ति की परवाह किए बिना अब ब्रिगेडियर (Brigadier) और उसके ऊपर के अधिकारियों के लिए एक समान वर्दी (Indian Army Uniform) शुरू करने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में हुई आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के दौरान विस्तृत चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं दूसरी तरफ हम आपको बता दे कि कर्नल और उससे नीचे के रैंक के अधिकारियों की वर्दी में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?

सूत्रों के मुताबिक, फ्लैग रैंक (ब्रिगेडियर और उससे ऊपर) के वरिष्ठ अधिकारियों की हेडगियर, शोल्डर रैंक बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते अब एक जैसे ही होंगे। इसके साथ ही आपको बता दे कि फ्लैग रैंक के अधिकारी अब कोई डोरी नहीं पहनेंगे। ये बदलाव इस साल 1 अगस्त से प्रभावी होंगे। भारतीय सेना में कर्नल और उससे नीचे के रैंक के अधिकारियों द्वारा पहनी जाने वाली वर्दी पहले की तरह रहेगी।

अश्लील VIDEO पर सियासी उबाल | आमने-सामने गर्वनर और AAP सरकार















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *