डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। The Kerala Story: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कुछ राज्यों में इसे बैन किया जा रहा है तो कुछ इसे टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, अब यह उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री होगा। फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
विज्ञापन— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2023
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
मुख्यमंत्री मंगलवार को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं। इससे पहले फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था। इसके साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इस पर बैन लगा दिया है। योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा है कि ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) राज्य में टैक्स फ्री होगी।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
ट्रेलर लॉन्च होने के बाद फिल्म विवादों में घिर गई थी। हालांकि तमाम विवादों के बीच कई राज्यों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार (6 मई) को ऐलान किया कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) राज्य में टैक्स फ्री होगी। सिनेमा हॉल ने तमिलनाडु में भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं करने का फैसला किया है।