डेली संवाद, लुधियाना। Chamkila Movie: दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘चमकीला’ (Chamkila) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के लुधियाना कोर्ट ने (चमकीला) फिल्म से बैन हटा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक लुधियाना कोर्ट ने फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज अली, सिंगर दिलजीत दोसांझ, एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और स्वर्गीय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की पत्नी गुरमेल कौर को राहत दे दी है।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
अब इसका इसका मतलब यह है कि फिल्म चमकीला अब पर्दे पर आ सकेगी। सिविल जज सीनियर डिवीज़न सुमित मक्कड़ ने सुनवाई करते हुए पिटीशनर की स्टे की अर्जी को रद्द कर दिया है। अब इस फिल्म को OTT प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकेगा। ‘चमकीला’ बायोपिक फिल्म पर पहले सिनेमाघरों में प्रसारण पर रोक लगी थी, जिसके OTT प्लेटफार्म के प्रसारण पर रोक लग गयी थी।