Jalandhar By Poll: जालंधर में अब तक 52.5% पड़े वोट, ‘आप’ विधायक को मिली जमानत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव (Jalandhar By Poll) के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे खत्म हो गया है। जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी जसप्रीत सिंह के मुताबिक जिले में शाम 6 बजे तक 52.5 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

जालंधर जिले में 16 लाख से ज्यादा मतदाता आज 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1621800 मतदाताओं में 844904 पुरुष और 776855 महिला मतदाताओं के अलावा 41 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल है। मतगणना 13 मई को होगी।

लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 1972 मतदान केंद्र बनाए गए है जहां सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कमिश्नरेट पुलिस की सीमा और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए लगभग 8000 पंजाब पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

बता दें कि कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जालंधर लोकसभा (सुरक्षित) सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में आए दलित सिख इंदर इकबाल सिंह मैदान में हैं। अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है।

जालंधर में सुबह 8 बजे शुरु हो गई वोटिंग, कब आएगा नतीजा, देखें

Jalandhar By Poll | Punjab में सुबह 8 बजे शुरु होगी Voting | कब आएगा Result | DAILY SAMVAD LIVE











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *