डेली संवाद, पाकिस्तान। Imran Khan Arrested: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मंगलवार को हुई गिरफ़्तारी के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। एक दिन के बाद इमरान खान को आज इस्लामाबाद, पाकिस्तान में न्यू पुलिस गेस्ट पेश किया जाएगा। पाकिस्तान मीडिया ने बताया कि खान के 4-5 दिनों तक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) की हिरासत में रहने की संभावना है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की गिरफ्तारी को इस्लामाबाद हाई कोर्ट वैध करार कर दिया है। इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ पीटीआई समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में हिंसक प्रदर्शन किया। इस दौरान इमरान के समर्थकों ने लाहौर में सेना के कमांडरों के आवास और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय के परिसर में घुस गए और वहां जमकर तोड़फोड़ की।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में मौजूद थे। पाकिस्तान रेजर्स खान को गिरफ्तार करने के बाद एक वैन में वहां से ले गए। इसके बाद खान के समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक पेशावर, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। इस दौरान 6 लोगों की मौत की खबरें सामने आई है हालात को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बताया जा रहा है कि समर्थकों ने मंगलवार देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की और लाहौर में गर्वनर हाउस को जला दिया है।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
वहीं पाकिस्तान के अलावा टोरंटो में भी इमरान खान के समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया। इमरान के समर्थन में पाकिस्तानी लोग टोरंटो की सड़कों पर उतर आए। इसी बीच पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) ने गृहमंत्रालय की सिफारिश पर देशभर में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब सहित लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।