डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव (Jalandhar By Poll) के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। जिला चुनाव अधिकारी कम डीसी जसप्रीत सिंह के मुताबिक जिले में 3 बजे तक 41 प्रतिशत वोट पड़ चुके हैं। इस दौरान कई जगहों पर बाहरी लोगों को पोलिंग एजेंट बनाने के खुलासे हुए है।
इसको लेकर पुलिस द्वारा उनको जिला छोड़ने की चेतावनी दी जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने भी चुनाव आयोग के नियमों की उल्लंघना की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल मतदान केंद्रों पर बाहरी पार्टी के वर्करों को देखा गया जिसके चलते पुलिस हरकत में आ गई। अब पुलिस ने बाहर से आए लोगों के लिए अनाउंसमेंट कर दी है। जालंधर जिले में 16 लाख से ज्यादा मतदाता आज 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1621800 मतदाताओं में 844904 पुरुष और 776855 महिला मतदाताओं के अलावा 41 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल है। मतगणना 13 मई को होगी। लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 1972 मतदान केंद्र बनाए गए है जहां सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कमिश्नरेट पुलिस की सीमा और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए लगभग 8000 पंजाब पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
बता दें कि कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जालंधर लोकसभा (सुरक्षित) सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में आए दलित सिख इंदर इकबाल सिंह मैदान में हैं। अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है।