डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar By Poll: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है जो शाम 6 बजे तक चलेगा। सुबह 8 बजे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील रिंकू ने बस्ती दानिशमंदा स्थित रसीला नगर के इंडो जर्मन स्कूल के बूथ नंबर 127 में अपना वोट डाला। जालंधर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवारों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं बृजभूषण सिंह? BJP के लिए जरूरी या फिर मजबूरी?
बस्ती दानिशमंदा में वोट डालने पहुंचे AAP के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने कांग्रेस प्रत्याशी कर्मजीत कौर चौधरी के गद्दार कहे जाने पर बड़ा पलटवार किया। रिंकू ने कहा कि गद्दारी तो इन्होंने की। 9 साल में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के बजाय अपने फंड का सारा पैसा फिल्लौर विधानसभा में लगाया ताकि बेटे विक्रमजीत चौधरी का राजनीतिक करियर मजबूत कर सकें।
रिंकू ने कहा कि लोगों को तसल्ली है कि अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान पंजाब को दी गारंटी पूरी कर रहे हैं, सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, कच्चे कर्मचारी पक्के किए जा रहे हैं। मोहल्ला क्लीनिक बनने शुरू हो गए हैं। सरकार ने एक साल में दमदार तरीके से काम किया है। साथ ही उन्होंने अपनी जीत का दावा करते कहा कि आप का किसी के साथ कोई मुकाबला नहीं।
जिले में 9 विधानसभा क्षेत्र, 1972 मतदान केंद्र
जालंधर जिले में 16 लाख से ज्यादा मतदाता आज 19 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। डिप्टी कमिश्नर कम जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने बताया कि जिले में कुल 1621800 मतदाताओं में 844904 पुरुष और 776855 महिला मतदाताओं के अलावा 41 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल है। मतगणना 13 मई को होगी।
लोकसभा क्षेत्र के 9 विधानसभा क्षेत्रों में 1972 मतदान केंद्र बनाए गए है जहां सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कमिश्नरेट पुलिस की सीमा और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए लगभग 8000 पंजाब पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
बता दें कि कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन के बाद जालंधर लोकसभा (सुरक्षित) सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर कांग्रेस से दिवंगत संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर, कांग्रेस छोड़कर ‘आप’ में आए पूर्व विधायक सुशील रिंकू और शिरोमणि अकाली दल छोड़कर भाजपा में आए दलित सिख इंदर इकबाल सिंह मैदान में हैं। अकाली दल ने अपने दो बार के विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी को प्रत्याशी बनाया है।