डेली संवाद, अमृतसर। Amritsar Blast: श्री दरबार साहिब के गलियारे में लगातार तीन धमाकों पर जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब का बड़ा बयान सामने आया है। जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने धमाकों पर गहरी चिंता जताई है। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने केंद्रीय एजेंसियों से मामले की गहन जांच करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
श्री अमृतसर साहिब में हुए विस्फोट एक गहरी साजिश और वोट ध्रुवीकरण की गंदी राजनीति के कारण सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो आरोपी पकड़े गए हैं, उनकी जांच की जानी चाहिए कि उनके पीछे कौन सी ताकतें हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगर टास्क फोर्स ने ईमानदारी से काम नहीं किया होता तो आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जा सकते थे।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
उल्लेखनीय है कि पिछले 5 दिनों में श्री दरबार साहिब के पास विस्फोट की यह तीसरी घटना है। इससे पहले हेरिटेज स्ट्रीट के पास शनिवार रात और सोमवार सुबह 2 धमाके हुए थे। वहीं, डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।