Gas Leak In Punjab: पंजाब में एक बार फिर गैस लीक, मची अफरा-तफरी, स्कूली छात्रों समेत कई लोग चपेट में

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नंगल। Gas Leak In Punjab: पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित नंगल शहर में आज PACL की फैक्ट्री से गैस लीक होने का मामला सामने आया है। गैस रिसाव के कारण फैक्ट्री से सटे इलाके में छोटे बच्चों और कुछ लोगों के गले में खराश और सिर दर्द हुआ, जिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर दी है।

ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा

दरअसल एक प्राईवेट स्कूल नजदीक इंडस्ट्री से गैस लीक होने पर कई बच्चे और अध्यापक प्रभावित हो गए। इससे प्राइवेट स्कूल के 30 से 35 छोटे बच्चों समेत कई लोग चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई है। इस बारे पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि स्थिति को देखते हुए इलाके की सभी एंबुलेंस को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है। वे खुद भी वहां पहुंच रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार गैस रिसाव के कारण छोटे बच्चों और कुछ लोगों को गले में खराश, सिर दर्द आदि की शिकायत हुई है, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गौरतलब है कि जिस फैक्ट्री से गैस का रिसाव हुआ है वहां 300 से 400 लोग मौजूद थे।

VIDEO- जालंधर उपचुनाव में कौन जीत रहा है? डेली संवाद पर देखें सटीक विश्लेषण और Exit Poll















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *