डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। खुफिया विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ऑपरेशन ऑल आउट के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी आतंकी मूड में हैं और इसी जुनून में आतंकी जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
खुफिया सूत्रों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी प्लान का पर्दाफाश किया है। इसी योजना के तहत आतंकी फिदायीन हमले और ग्रेनेड हमले की योजना बना रहे हैं। सुरक्षा बल और गैर-स्थानीय मजदूर आतंकवादियों के निशाने पर हैं, जो उन पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही कश्मीर के बारामूला में फिदायीन हमले की साजिश रची जा रही है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
श्रीनगर के परिमपोरा में जैश के आतंकी ग्रेनेड से भी हमले की योजना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े आतंकी हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को गहरे जख्म दे चुके हैं। यही वजह है कि सुरक्षा विशेषज्ञ घाटी में अपनी रणनीति बदलने पर जोर देने की मांग कर रहे हैं।