डेली संवाद, चंडीगढ़। Twitter New CEO: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) द्वारा CEO का पद छोड़ने के ऐलान के बाद अब यह चर्चा तेज हो गयी है कि आखिरकार कौन होगा ट्विटर का नया CEO? दरअसल ट्विटर के सीईओ एलन मस्क के एक नए ट्वीट ने आज सबको हैरान कर दिया है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर सीईओ का पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
जिसके बाद चर्चा शुरू हो गयी ट्विटर के नए सीईओ की। एलन मस्क ने ऐलान किया कि वह ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ रहे है और अब इसका नया सीईओ महिला होगी। हालांकि एलन मस्क ने अभी तक महिला का नाम उजागर नहीं किया है। वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार एनबीसी यूनिवर्सल एडवरटाइजिंग प्रमुख लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को ट्विटर के CEO का पद सौंपा जा सकता है।
कौन है लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ?
लिंडा याकारिनो साल 2011 से एनबीसी यूनिर्वसल के साथ जुड़ी हुई हैं। वह कंपनी की अध्यक्ष, ग्लोबल एड और साझेदारी के रूप में काम करती हैं। एनबीसी यूनिर्वसल में लिंडा याकारिनो टॉप एडवरटाइजिंग सेल एग्जीक्यूटिव हैं। इससे पहले लिंडा मनोरंजन और डिजिटल एड डिपॉर्टमेंट में भी काम किया था। वहीं टर्नर में भी लिंडा ने 19 साल काम किया है, जो कार्यकारी उपाध्यक्ष, सीईओ, विज्ञापन हेड और अधिग्रहण हेड के रूप में काम कर रही थी।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
यहां हम आपको बता दे कि याकारिनो ने बीते महीने मियामी में मस्क का इंटरव्यू लिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लिंडा याकारिनो ने चाहत जताई थी कि वह ट्विटर की सीईओ बनना चाहती है। लिंडा याकारिनो पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्र रह चुकी है। उन्होंने उदार कला (Liberal Arts) और दूरसंचार में पढ़ाई की है। अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई सीईओ बन सकती है।
VIDEO- वोटिंग के दौरान हिंसा, लोगों ने EVM तोड़ी, गाड़ियों को फूंक दिया







