डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: अमृतसर और मोहाली एयरपोर्ट (Mohali And Amritsar Airport) पर शराब की दुकानों को पंजाब सरकार ने बड़ा झटका दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने मोहाली एयरपोर्ट पर शराब की दुकानों की लाइसेंस फीस 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 6 करोड़ रुपये और अमृतसर एयरपोर्ट पर 4 करोड़ रुपये कर दी है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में GST चोरी क्यों करते हैं कारोबारी
इससे होगा यह कि अब एयरपोर्ट्स पर शराब के दाम बढ़ जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ सरकार का दावा है कि इस फैसले से पंजाब के एयरपोर्ट से सस्ती शराब बेचने और उसे महंगी शराब राज्यों में बेचने का काम बंद हो जाएगा और सरकारी खजाने को भी करोड़ो की कमाई होगी।
ये भी पढ़ें: AAP के MLA को कांग्रेसियों ने बनाया बंधक, जमकर हंगामा
सूत्रों के मुताबिक पंजाब सरकार को जानकारी मिली थी कि जिन राज्यों में कई ब्रांड्स पर शराब बैन है या एक्साइज ड्यूटी ज्यादा है, वहां इन ब्रांड्स वाली सस्ती शराब पंजाब के एयरपोर्ट्स से जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर विदेशी शराब की एक बोतल की कीमत 2200 रुपये है, लेकिन मुंबई में उसी ब्रांड की कीमत 6 हजार रुपये है।